गजब प्रेम कहानी : हिन्दू विकलांग युवक ने मुस्लिम युवती से मंदिर में रचाई शादी
थाना क्षेत्र के ग्राम भर्रापुर निवासी एक विकलांग युवक ने गुरुवार को थाना सहार क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर निवासी एक मुस्लिम युवती से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई।
- प्रेम प्रसंग में जीने मरने की कसम खाकर हुऐ एक, की सनातन धर्म की सराहना
- सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
विकास सक्सेना , फफूंद ,औरैया। थाना क्षेत्र के ग्राम भर्रापुर निवासी एक विकलांग युवक ने गुरुवार को थाना सहार क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर निवासी एक मुस्लिम युवती से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई। जिस पर सदर विधायक ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इस शादी से नव दंपति पूर्णतया संतुष्ट हैं। इस अनोखी शादी को देखने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े। इस शादी में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- बच्चा क्यों बोला- मुझे पुलिस के सबसे बडे अधिकारी से मिलना है
गुरुवार को थाना क्षेत्र के भर्रापुर निवासी विकलांग अमन कुमार पुत्र राम शरण ने मुस्लिम लड़की खुशनुमा पुत्री स्वर्गीय शौकत अली निवासी शहवाजपुर थाना सहार औरैया से गमादेवी मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस अनोखी शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव के ग्रामीण शादी को देखने के लिए गामादेवी मंदिर में डटे रहे। भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और युवक व युवती से पूंछताछ की।
ये भी पढ़े- सीडीपीओ द्वारा कार्यों में लापरवाही के दृष्टिगत लगाई कड़ी फटकार, मांगा स्पष्टीकरण
वहीं मौके पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मौके पर पहुंची मीडिया ने लड़की खुशनुमा से कुछ सवाल पूंछे तो उसने बताया कि वह अपनी मर्ज़ी से शादी कर रही है। सनातन धर्म अपनाकर वह बहुत खुश है, वही लड़का अमन कुमार से बात की तो उसने भी बताया वह इस शादी से बहुत ही खुश व संतुष्ट है। इस संबंध में सदर विधायक श्रीमती कठेरिया का कहना है कि उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देते समय दोनों से संतुष्ट होने की बात पूछी, तो नव दंपति ने खुशी का इजहार करते हुए पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.