NMMS छात्रवृत्ति: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक बढ़ी!
कक्षा 8 के छात्रों को मिला अतिरिक्त मौका, 5 से 7 अक्टूबर तक त्रुटि सुधार भी संभव।

कानपुर देहात : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 04 अक्टूबर 2025 कर दी गई है।
यदि किसी आवेदक के फॉर्म में कोई गलती हो गई है, तो वे 05 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 के बीच उसमें सुधार कर सकते हैं। यह परीक्षा 09 नवंबर 2025 को जनपद के सभी निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होगी।
सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे कक्षा-8 में अध्ययनरत योग्य छात्र-छात्राओं को तुरंत www.entdata.co.in वेबसाइट पर जाकर 04 अक्टूबर तक आवेदन सुनिश्चित कराएँ। इस तिथि विस्तार का लाभ उठाएं और राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना का हिस्सा बनें!
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.