कानपुर देहात

कानपुर देहात : नौनिहालों का होगा स्वागत, सजे स्कूल

विद्यालयों में कहीं तिलक लगाकर तो कहीं फूल माला से बच्चों का स्वागत किया जाएगा। बीईओ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है।

 

कानपुर देहात,अमन यात्रा: लॉकडाउन के बाद से प्राथमिक विद्यालय एक मार्च से खुल रहे हैं। विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू करने को लेकर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कक्ष में बैठक व्यवस्था के साथ विद्यालय परिसर व विद्यालयों की सफाई का दौर शनिवार को जोरदार तरीके से चलाया गया। वहीं कोविड संक्रमण से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर, मास्क और हाथ धुलने की व्यवस्था कराई जा रही है। कुछ विद्यालयों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तो कहीं अभी जारी हैं। कई स्कूलों में पहले दिन नौनिहालों के स्वागत की तैयारी है।

कोरोना महामारी के दौरान बंद किए गए प्राथमिक विद्यालय शासन के निर्देश पर एक मार्च से खुलने जा रहे हैं। करीब 11 महीने से बंद शिक्षण कार्य के चलते विद्यालयों की सूरत और बच्चों का ढर्रा बदल चुका है, इसे सुधारने की कवायद जारी है। विद्यालय खुलने के एक दिन पहले रविवार का अवकाश होने के कारण ज्यादातर विद्यालयों में शनिवार को सफाई के साथ कक्षों में बच्चों को शारीरिक दूरी के हिसाब से बैठाने की व्यवस्था, बैठाने से पहले हाथ धुलाने, मास्क लगवाने और हाथों को सैनिटाइज कराने को लेकर तैयारियां की गईं।

तैयारी का अंतिम दिन होने के कारण जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। माती प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनामिका पाल ने बताया कि विद्यालय खोलने को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कोविड गाइडलाइन के अनुसार शिक्षण कार्य शुरू होगा। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि पहले की ही तरह शिक्षण कार्य होगा इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है।

 

बच्चों का होगा स्वागत

विद्यालयों में कहीं तिलक लगाकर तो कहीं फूल माला से बच्चों का स्वागत किया जाएगा। बीईओ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को निर्देश दिए हैं। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button