टेक/ऑटो

बेस्ट कार : देश की सबसे सस्ती एंट्री लेवल गाड़ियां, कीमत 5 लाख से भी कम

सालों से चले आ रहे हैचबैक गाड़ियों के क्रेज को आज भी एक बड़ा वर्ग तलाशता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपने इस लेख में हम बताने जा रहे हैं मार्केट में मौजूद ऐसी कुछ गाड़ियां जिन्हें आप 5 लाख के भीतर की रेंज में खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली,अमन यात्रा : भारतीय वाहन बाजार में प्रत्येक तरह के ग्राहक हैं, हर किसी को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार वाहनों की तलाश रहती है। सालों से चले आ रहे हैचबैक गाड़ियों के क्रेज को आज भी एक बड़ा वर्ग तलाशता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, मार्केट में मौजूद ऐसी कुछ गाड़ियां, जिन्हें आप 5 लाख के भीतर की रेंज में खरीद सकते हैं।

Maruti Alto 800: जब भी ग्राहक अपनी पहली गाड़ी खरीदते हैं, तो वह छोटी कारों को पसंद करते हैं। मारुति ऑल्टो कई कारणों से सबसे सस्ती हैचबैक है। मारुति ने ऑल्टो सहित अपने सभी मॉडलों की कीमतों में हाल ही में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस एंट्री-लेवल हैचबैक की कीमत 2.99 लाख रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22.05kmpl तक का माइलेज देती है। वहीं ऑल्टो का सीएनजी वेरिएंट 31.59km/g तक माइलजे देने में सक्षम है।

Renault Kwid: इस सूची की दूसरी कार Renault Kwid है। जिस पर कंपनी मार्च में 50,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है। Kwid की कीमत वर्तमान में 3.12 लाख रुपये से लेकर 5.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। यह कार पांच वेरिएंट्स  STD, RXE, RXL, RXT, और क्लाइंबर में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।  कंपनी का दावा है कि यह 22kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button