

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को हाल ही में मुबई में आने वाली फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया. (Photo Credit: Manav Manglani)

फैंस सारा के इस अंजाद को खूब मिस कर रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)

सारा अली खान इस दौरान पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लुक में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)

बता दें कि ड्रग्स केस में पूछताछ के बाद ये पहली बार है जब सारा यूं खूबसूरत लुक में नजर आई हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)

सारा और वरुण बहुत जल्द फिल्म कुली नं 1 के सीक्वल में दिखाई देने वाली है. (Photo Credit: Manav Manglani)

फैंस सारा के इस बिंदास अंदाज को काफी मिस कर रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)

बता दें कि ये सारा के करियर की तीसरी फिल्म है. (Photo Credit: Manav Manglani)

सारा इससे पहले केदारनाथ और सिंबा में दिखाई दे चुकी है. (Photo Credit: Manav Manglani)

सभी को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)

(Photo Credit: Manav Manglani)
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.