मिशन शक्ति के तहत पुलिस कर्मियों ने महिलाओं एवं छात्राओं को किया जागरूक
मिशन शक्ति को लेकर जनपद में ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में नारी सुरक्षा दल द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया

डेरापुर। मिशन शक्ति को लेकर जनपद में ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में नारी सुरक्षा दल द्वारा ग्रामीण महिलाओं एवं विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा नारी शक्ति के बारे में डेरापुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव व मां शारदा देवी इंटर कॉलेज खजुरी में मिशन शक्ति की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।एसआई केशव देव ने सरकार की योजनाएं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि अगर कोई मनचला लड़का या कोई भी व्यक्ति आपको वेबजह परेशान करता है तो बिल्कुल भी घबराए नहीं, तुरंत अपने विद्यालय व 112 डायल, 1090 पर सूचना दे।जानकारी मिलते ही कार्यवाही की जाएगी और आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
महिला चौकी इंचार्ज अवध राजपूत ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान को लेकर महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर एसआई केशव देव व महिला आरक्षी ऊषा व ममता सहित अन्य ग्रामीण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.