कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम में चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान

अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम टाउन अमरौधा ब्लाक अमरौधा थाना व तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात में, छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा प्रबंध समिति एवं मदरसा स्टाफ द्वारा " हर घर तिरंगा" पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Story Highlights
  • तिरंगा फहराने के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें त्यौहार : हाजी बच्चन

पुखरायां,अमन यात्रा : शनिवार को अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम टाउन अमरौधा ब्लाक अमरौधा थाना व तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात में, छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा प्रबंध समिति एवं मदरसा स्टाफ द्वारा ” हर घर तिरंगा” पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया. अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को विकासखंड अमरौधा क्षेत्र के अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम टाउन में छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा प्रबंध समिति एवं मदरसा स्टाफ के नेतृत्व में ग्रामीणों को करीब एक सैकड़ा तिरंगा वितरित किये गये। इसके साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए अपील की गई। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

हाजी मुहम्मद बच्चन साहब अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक सैकड़ा लोगो को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया है। इसके अलावा ग्रामीणों को केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया है ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने को कहा है। मौलाना इक़बाल अहमद नूरी प्रबंधक ने ग्रामीणों से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त का पर्व सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। जिससे गंगा जमुनी तहजीब  कायम रह सके। इसके अलावा आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए मिलजुल कर त्योहारों को मनाए। तिरंगा कार्यक्रम  के दौरान प्रमुख रूप से  जनाब मुहम्मद बशीर साहब सदस्य, शमसुल हक प्रधानाचार्य मदरसा, मौलाना अब्दुल समद साहब से.अध्यापक, मौलाना सलाहुद्दीन साहब स.अध्यापक, कारी अब्दुल खालिक साहब स.अध्यापक, मौलाना फ़हीम अहमद साहस से.अध्यापक, कारी मिसबाहुर्रहमान साहब स.अध्यापक, हाफिज फहीम अहमद साहब स.अध्यापक, हाफिज मंज़ूर अहमद साहब स.अध्यापक, हाफिज मुहम्मद साबू साहब स.अध्यापक, हाफिज जमील अहमद साहब स.अध्यापक, मास्टर शंकर सिंह जी, अनुदेशक मि.आई, टी,आई, जनाब मासूम रज़ा साहब क्लर्क, जनाब मुहम्मद नाजिम साहब क्लर्क, मासटर मुहम्मद अहमद साहब स.अध्यापक, मास्टर मुहम्मद आक़िब साहब स.अध्यापक, जनाब अब्दुल रऊफ साहब व जनाब हाजी मुहम्मद सलीम साहब, आदि लोग मौजूद रहे.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button