कलाकारमनोरंजन

मोनालिसा की इन खूबसूरत बोल्ड तस्वीरों को देखकर फैन्स हुए दीवाने

भोजपुरी अभिनेत्री बेहद ही कमाल की अदाकारा हैं, वहीं वो स्टाइल में भी किसी से पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा बेहद ही कमाल की अदाकारा हैं, वहीं वो स्टाइल में भी किसी से पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जाती हैं. स्टाइल में रहना और चमकना दोनों ही मोनालिसा को पसंद है. उन्होंने रेड वेलवेट की मिनी ड्रेस पहनकर जलवे बिखेरे  थे. बोल्ड अंदाज में बेहतरीन लुक हमेशा देती आ रही है.

monalisa

ख़ूबसूरती की अप्सरा नजर आती है, जब वो रेड वेलवेट के वस्त्र धारण करती है.

monalisa 6

मोनालिसा जिस अदा में पोज देती है वो अपने फैन्स को बोल्ड लुक से दीवाना बना देती है.

monalisa 2

अभिनेत्री मोनालिसा की हर एक अदा में छुपी है गंभीरता क्योंकि वो अपने फैन्स को निरास नही कर सकती है.

monalisa 3

मोनालिसा का हर पोज एक अलग रोचकता प्रदर्शित करता है जिससे फैन्स घायल हो जाते है.

monalisa 4

मोनालिसा के प्रत्येक फैन्स को उनके हर एक बोल्ड अंदाज का बेसब्री से इन्तजार रहता है.

monalisa 5

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button