कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
रुक -रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से पुखरायां कस्बे के मीरपुर,विद्यार्थी नगर में जलभराव की समस्या से जूझे लोग
पुखरायां कस्बे के मोहल्ला विद्यार्थी नगर,मीरपुर में सोमवार सुबह से रुक गया कर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बस्ती के कई निकलने वाले रास्तों में जल भराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।जिसके कारण दो दर्जन से अधिक मकानों के दरवाजे गंदा पानी भरा हुआ है।

- शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते निचली बस्तियों में दर्जनों मकानों के बाहर बजबजा रहा बारिश का गंदा पानी,घरों से निकलने को मजबूर हुए लोग
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के मोहल्ला विद्यार्थी नगर,मीरपुर में सोमवार सुबह से रुक गया कर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बस्ती के कई निकलने वाले रास्तों में जल भराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।जिसके कारण दो दर्जन से अधिक मकानों के दरवाजे गंदा पानी भरा हुआ है।
बस्ती के लोग आज सुबह से अपने-अपने घरों से निकलने को मजबूर हो रहे हैं।कई वर्षों से पुखरायां की सबसे नीचे जगह पर बसी बस्ती में लोग आज भी जल भराव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं परंतु शासन प्रशासन ने अभी तक इस बस्ती के दर्जनों मकानों की बरसात के मौसम में उत्पन्न होने वाली जल भराव की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।जिसके कारण आज सावन के आखिरी सोमवार के दिन पुखरायां के विद्यार्थी नगर,मीरपुर, में भयंकर जल भराव का नजारादेखा जा सकता है।

पुखरायां कस्बे के विद्यार्थी नगर मीरपुर निचली बस्तियो में भयंकर जल भराव से परेशान हो रहे लोगों में प्रमुख रूप से कालीचरन कुशवाहा, बउवन कुशवाहा, सुम्मा कठेरिया, रामबाबू कठेरिया,रमेश कठेरिया, लालू गुप्ता, हरीशंकर वाल्मीक, गौरी शंकर बाल्मीक, सुनील बाल्मीकसहित बरसों से दर्जनों बने मकानों के लोग शामिल है।इतना ही नहीं कस्बे के विद्यार्थी नगर,मीरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय भवन भी बारिश के पानी में डूबा हुआ है परंतु शासन प्रशासन द्वारा आज तक मीरपुर जलभराव की समस्या के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.